Motorola G54 5G New Year Offer: 6000 mAh  बैटरी वाले इस फोन, पर शानदार ऑफर! खरीदें बस इतने कीमत में

Motorola G54 5G New Year Offer:- मोटोरोला G54 5G मोबाइल 6 सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.50-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल (FHD+) है। और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो हैं। मोटोरोला G54 5G फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 7200 प्रोसेसर के साथ आता है। 

Motorola G54 5G New Year Offer Price:- 

जब यह फ़ोन लॉन्च हुआ था।तब इसकी क़ीमत मात्र 15,999 रुपये थी । ओर अब इसकी क़ीमत 13,999 रुपये है । साथ ही अगर आप इसको Filfkart पर One card के Credit Card से ख़रीदते हो, तो आपको 750 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मील जायेगा।  इस ऑफ़र की मदद से आप यह फ़ोन 13,229 रुपये में अपने घर पर ला सकते हो।

Motorola G54 5G Display :-

Motorola के इस बेस्ट बजट वाले स्मार्टफोन Motorola G54 5G में डिस्पले(display) क्वालिटी काफी अच्छी मिल रही  है। इस फोन में 6.5 इंच का बड़े साइज में IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1080×2400 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (405 PPI) का इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है ।

Motorola G54 5G

Motorola G54 5G Camera :-

Motorola G54 5G में कैमरा सेटअप की बात करें। तो इस फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा। 50 MP 8x डिजिटल जूम के साथ वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। और 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Motorola G54 5G Processor :-

Motorola G54 5G में प्रोसेसर भी कंपनी ने काफी बढ़िया यूज किया है। फोन में आपको Media Tek का Dimensity 7200 प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा। इस प्रोसेसर का परफॉर्मेंस भी अच्छा खासा रहता है। और ये प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Motorola G54 5G
Motorola G54 5G

Motorola G54 5G Battery & Charger :-

Motorola G54 5G में बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है। इस फोन में आपको 6000 mAh का  बैटरी देखने को मिल जायेगा। और चार्जिंग के लिए 30W का  चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फ़ोन का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है।

कनेक्टिविटी के लिए मोटोरोला G54 5G में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है।

Read More :-👉

अंतरिक्ष में कहां से आ रही हैं रहस्यमय ‘रोशनी’, इसरो(ISRO) का यह मिशन(XPoSat) खोलेगा राज ?

👉Redmi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन A3 भारत में जल्द होगा लॉन्च

 

 

Leave a comment