Moto G34 5G इस दिन होगा लॉन्च, कीमत जानकर होश उड़ जायँगे। 

Lenavo की सब ब्रांड Moto ने Moto G34 5g स्मार्टफोन पिछले महीने में चीन में लॉच किया था। कुछ रिपोर्ट के अनुसार Moto अपना Moto G34 5G स्मार्टफोन 9 जनवरी को इंडिया के मार्केट में लॉच कर सकता हैं ।

मोटोरोला इंडिया ने अपनी ओफ्फिसलि वेबसाइट पर इसके लॉन्च की जानकारी सार्वजनिक की है।अपकमिंग समार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB और 8GB + 128GB के साथ तीन कलर ऑप्शन आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओशन ग्रिन में अवेलेबल होगा। स्मार्टफोन का ग्रीन वैरिएंट का बैक पैनल वीगन लेदर फिनिश के साथ आएगा।

Moto G34 5g Price and availability (प्राइस और अवेलेबिलिटी) :-

कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से 9 जनवरी से ख़रीद सकते हैं। प्राइस की बात करें तो, इस स्मार्टफोन के 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत ₹10,999 हो सकती है।

Moto g34 5g

Moto G34 5g Display (डिस्प्ले):-

स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1600 ×720 का स्क्रीन रिजोल्यूशन मिल जाता है।

Moto G34 5g Camera (कैमरा):-

मोटो G34 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+2MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।

Moto G34 5g Ram and Storage (रैम और स्टोरेज):-

स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल होगा। इसमें एक 4GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB का स्टोरेज मिल जाता है। वहीं दूसरा 8GB रैम सपोर्ट के साथ 128GB स्टोरेज में आएगा।

Moto G34 5g Processor (प्रोसेसर):

परफॉर्मेंस के लिए मोटो G34 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर कंपनी ने दिया है। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का फास्टेस्ट 5G परफॉर्मिंग स्मार्टफोन होगा।

Moto G34 5g Battery and Charger (बैटरी और चार्जिंग):-

स्मार्टफोन में 20W टर्बो चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक, डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में USB केबल सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट में 2 नैनो सिम या एक नैनो सिम और एक माइक्रो-एसडी कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है।

Leave a comment