Hyundai CRETA 2024 न्यू जनरेशन ₹ 11 Lakh की शुरुआती कीमत पर लॉन्च 

Hyundai CRETA 2024   :-  Hyundai Motar India  ने 16 जनवरी को अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। दक्षिण कोरियाई  कंपनी ने न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा को लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है। जो हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

ये 7 वैरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX (O) में आएगी। इसमें ग्राहकों को 6 सिंगल-टोन और एक ड्यूल-टोन रंग का विकल्प मिलेगा और इनमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल बिल्कुल नया है। कंपनी कार को 10 जनवरी को ऑफिशियली अनवील किया था।

Hyundai CRETA 2024 Price in India :- 

कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए रखी है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 20 लाख रुपए तक जाती है। कार कस्टमर के लिये शोरूम पर पहुंच गई है। जो भी कस्टमर इंस्टेड है वो  इसे 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑफिशियल डीलरशिप से या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। मौजूदा मॉडल से तुलना करें तो SUV की शुरुआती कीमत 13,000 रुपए तक बढ़ गई है, वहीं क्रेटा टॉप मॉडल की प्राइस 1 लाख रुपए तक बढ़ गई है।

Hyundai CRETA 2024 Rivals in India :- 

अगर भारत मे इस सेगमेंट में इसका मुकाबला किया सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति ग्रैंड विटारा ( Maruti Grand Vitara) होंडा एलिवेट(Honda Elevate), टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर(Toyota Urban Cruiser Highrider), स्कोडा कुशाक(Skoda Kushaq), एमजी एस्टर(MG Astor), फोक्सवैगन टाइगन(Volkswagen Taigun) और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) से है।

 

Hyundai CRETA 2024 36 standard safety features :- 

हुंडई के अनुसार  SUV में 36 सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, कार में सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3- पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी स्टैंडर्ड मिलते हैं।

Hyundai CRETA 2024 
 ♂♂♂♂♂♂♂♂♂Hyundai CRETA 2024♂♂♂♂♂♂♂♂♂

Hyundai CRETA 2024 Interior Design :- 

इंटीरियर के मामले में नई हुंडई क्रेटा हाई-टेक फीचर्स से लैस है। इसमें पहले की तरह ड्यूल-टोन थीम दी गई है। कार का डैशबोर्ड पर पूरी तरह से नया और ज्यादा प्रीमियम नजर है, जिस पर किया सेल्टोस की तरह ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है।

पैसेंजर साइड में डैशबोर्ड के ऊपर वाले हिस्से में पियानो ब्लैक पैनल में साइड AC वेंट्स और नीचे एम्बिएंट लाइटिंग के साथ नया ओपन स्टोरेज एरिया है। न्यू जनरेशन क्रेटा में नए पतले सेंट्रल AC वेंट्स के साथ नया टच इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल भी दिया गया है।

सेंटर कंसोल का निचला हिस्सा अभी भी क्लाइमेट कंट्रोल पैनल तक जा रहा है, लेकिन यहां पर कंपनी ने बदलाव किए हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग डॉक (एम्बिएंट लाइटिंग के साथ), गियर शिफ्टर और फ्रंट कपहोल्डर मिलते हैं।

Hyundai CRETA 2024 Performance :- 

Hyundai CRETA 2024 को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115ps/144nm) और 1.5-लीटर का डीजल इंजन (115ps/250nm) मिलेगा।

इसके अलावा इसमें हुंडई वरना वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160ps/253nm) भी दिया गया है। कार में चार ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं, इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है।

Hyundai CRETA 2024 Features :- 

नई क्रेटा में ड्यूल कैमरा डेशकैम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन AC, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे नए फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह फ्रंट वेंटीलेटेड सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, 10.25-इंच टचस्क्रीन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सभी वैरिएंट्स में पिछली सीट पर पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच और 2-स्टेप रिक्लाइनर सीट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर शामिल हैं।

 

Read More :-👉

👉Amazon Great Republic Day Sale 2024 : – में स्मार्टफोन, लैपटॉप पर जबरदस्त छूट, 14 जनवरी से शुरू होगी सेल, जानें सबकुछ

👉Munawar Faruqui income:- Youtube वीडियोस बनाकर जानिए कितना कमाते हैं ये ?

👉Motorola G54 5G New Year Offer: 6000 mAh  बैटरी वाले इस फोन, पर शानदार ऑफर! खरीदें बस इतने कीमत में

👉Poco X6 सीरीज, धमाकेदार फ़ोन इतने में मिलेगा आपको , 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ ।

👉 “कच्चा बादाम” वाली दीदी की Income जानकर हो जायँगे हैरान। Anjali Arora Income

👉Sofia Ansari Income :- इतना पैसे कमाती है यह रील्स स्टार, होश उड़ जायँगे

👉Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की नई मूवी का सामने आया लुक, इस दिन रिलीज होंगी 

👉New Year Offer Honda Activa 6G: 2,351 रुपये में घर पर लाये नई एक्टिवा

Leave a comment