Nitish Rajput income :- Youtube वीडियो बनाकर इजीनियर कमाता है, लाखों रुपए देखें पूरी जानकारी

Nitish Rajput income : दोस्तों आज के टाइम में नीतीश राजपूत एक ऐसे व्यक्ति बन चुके हैं जिन्हें हम और आप में से ज्यादातर लोग यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी बातों को सुनते हैं क्योंकि इनके द्वारा बताई गई बातों मे आमतौर पर सच्चाई झलकती दिखाई देती है |

तो दोस्तों आज का यह ब्लॉक नीतीश राजपूत के जीवन परिचय से संबंधित रहने वाला और उनके प्रति जो सवाल हमारे मन में हैं उन सवालों के उत्तर आप सभी को इस ब्लॉग के माध्यम से मिलने वाले इस लेख में हम कोशिश करेंगे कि उनसे जुड़ी हुई प्रत्येक बात को जिसमे परिवार ,उम्र, शिक्षा, यूट्यूब जर्नी जैसी लगभग सभी बातों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |

Who is Nitish Rajput ( नीतीश राजपूत कौन है ? )

नीतीश राजपूत का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 4 अक्टूबर 1989 को हुआ था । नीतीश राजपूत एक Youtuber और सोशल मीडिया influencer के साथ-साथ कारपोरेट बिजनेसमैन भी हैं ।

Nitish Rajput Education(नीतीश राजपूत की शिक्षा) :- 

नितीश राजपूत ने अपनी स्कूली शिक्षा जेसीज़ पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर से पूरी की। फिर उच्च शिक्षा के लिए उन्हें गौतम बुद्ध तकनीकी विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने बी.टेक की पढ़ाई पूरी की। (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री।
नितीश राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत एक YouTuber के रूप में की थी। उन्होंने अपने YouTube करियर की शुरुआत 2020 में की थी। फरवरी  2024  तक उनके YouTube चैनल पर लगभग 3.67 M सब्सक्राइबर हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर प्रत्येक वीडियो को लगभग 1 मिलियन से 5 मिलियन व्यूज मिलते हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सामाजिक जानकारी वाले वीडियो अपलोड किए।

नीतीश राजपूत आखिर क्यों फेमस है ?

Nitish Rajput

नीतीश राजपूत आम तौर पर अपने Videos के माध्यम से समाज को गलत दिशा में ले जाने वाले विवादास्पद विषयों पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करके समाज को अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाने का कार्य करते हैं |

इनके प्रसिद्ध होने का एक और कारण है वह कारण है सच्चाई के प्रति उनकी निष्पक्षता और ईमानदारी का भाव नीतीश ने हमेशा अपने Videos में उन चीजों की सच्चाई को बताने की कोशिश की है जो एक आम नागरिक को इतनी आसानी से समझ पाना मुश्किल होती हैं इनकी इसी निष्पक्षता और सच्चाई के लिए आज लोगों में इतना फेमस है |

Nitish Rajput Networth(नितीश राजपूत नेट वर्थ):-

नितीश राजपूत की मासिक आय लगभग 10-12 लाख रुपये (INR) है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 90 लाख से 1 करोड़ रुपये (INR) होने का अनुमान है। उनके पास जगुआर लग्जरी कार है।

 

Nitish Rajput Family (नीतीश राजपूत का परिवार ?) :- 

नीतीश राजपूत का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में 4 अक्टूबर 1989 को हुआ था इनके पिता जी एक ISP फॉर्म चलाते हैं और माता जी अपने ही घर में ग्रहणी का कार्य करती है | उनके के जन्म के कुछ साल बाद इनका पूरा परिवार रुद्रपुर में रहने लगा और फिर कुछ वर्षों के बाद दिल्ली में रहने लगे , नीतीश ने अपने जीवन का मूल्यवान समय ज्यादातर दिल्ली में ही व्यतीत किया |

नाम  – नीतीश राजपूत
जन्म – 4 अक्टूबर 1989
स्थान –  सुल्तानपुर ( उत्तर प्रदेश )
शिक्षा –  B. Tech
उम्र  – 34 वर्ष
पत्नी –  वर्षा राजपूत
पेशा  – youtuber , Influencer , Indian Digital
Social Activist , Businessman
धर्म और नागरिकता  – हिन्दू और भारतीय

Nitish Rajput Wife :- 

नीतीश राजपूत की पत्नी का नाम ऊषा राजपूत है। उनके बारे ज्यादा जानकारी नही है।

Nitish Rajput Carrier (नीतीश राजपूत का कैरियर ?) :- 

नीतीश राजपूत ने जैसे-तैसे कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके उसके बाद उनकी लाइफ में अपने करियर को चुनने के दो ऑप्शन थे पहला ऑप्शन था कि वह डॉक्टर बन जाएं और दूसरा ऑप्शन था कि वह इंजीनियर बन जाए उन्होंने दूसरे ऑप्शन को चुना और इंजीनियर बनने का फैसला किया |

लेकिन इंजीनियर बनने के साथ उनके सामने मुश्किल थी कि उनको कोटा(राजस्थान) जाकर IIT की तैयारी करनी पड़ेगी उनका अपना मानना है “कि कोटा में वही लोग सिखाते हैं जो खुद IIT निकाल नहीं पाते” ऐसा सोचने के बाद उन्होंने अपने पिताजी को कोटा जाने से मना कर दिया और वही एक कॉलेज से जैसे तैसे इंजीनियरिंग यानी B. Tech की पढ़ाई का कोर्स पूरा किया |

B. Tech का कोर्स पूरा करने के बाद उनके पास दो विकल्प थे पहला विकल्प यह था कि वह अपने पिताजी के साथ गांव में रहकर उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाएं और दूसरा विकल्प लिया था कि वह अपने दम पर अपना नाम बनाए उन्होंने दूसरे विकल्प को चुना और अपनी मनपसंद कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करना स्टार्ट कर दिया |

Nitish rajput

उन्होंने कॉर्पोरेट सेक्टर में निचले स्तर से लेकर टॉप लेवल तक काम किया हुआ और कुछ ही महीनों में अच्छे पैसों के साथ अपनी शौक यानी गाड़ी ,बंगला, महंगी घड़ियां ,महंगा फोन आदि सभी को पूरा करने में लग गये लेकिन इन चीजों को खरीद लेने के बाद भी नीतीश राजपूत को खुशी नहीं मिल पा रही थी क्योंकि यह चीजें होने के बाद नीतीश को बिल्कुल भी खुशी नहीं मिल पा रही थी |

नीतीश राजपूत को कॉर्पोरेट कि उस दिखावे की दुनिया से अब समस्या होने लगी थी और वो बाहर खुशी ढूंढने की कोशिश करने लगे फिर उन्होंने एक किताब “द सीक्रेट ऑफ हैप्पीनेस” पढ़ी और इस किताब को पढ़ने के बाद नीतीश को समझ आ गया कि वह जिस खुशी के पीछे भाग रहे हैं वह मात्र काल्पनिक ही है |

ऐसा सोचने के बाद उन्होंने NGO में शामिल होने का फैसला किया और उसके कुछ दिनों बाद चींटी समिति नामक NGO में शामिल हो गए और वहां जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया वहां पर काम करते हुए उन्होंने लगातार जरूरतमंदों की मदद की और बदले में उनकी दुआओं का काफिला उनको मिलता चला गया जिससे नीतीश राजपूत को खुशी की अनुभूति होने लगी | और आज नीतीश राजपूत को लोग उनके अच्छे काम के लिए याद करते है |

यूट्यूब की शुरुआत ( YouTube Journey ) ?

नीतीश राजपूत ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत टिक टॉक के बैन हो जाने के बाद की थी उन्होंने इससे पहले टिक टॉक पर छोटे-छोटे कई Videos बनाए थे और खुद बताते हैं कि उन्हें Videos बनाने का बहुत शौक था क्योंकि जब भी उनके किसी खास दोस्त का बर्थडे होता था तो वह Videosके फॉर्म में उस दोस्त को विश किया करते थे |

टिक टॉक बंद होने के बाद उनके दोस्तों के कहने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह अब एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने Videos को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे |

नीतीश की सबसे पहली वीडियो यूट्यूब v/s टिकटोक ही थी और पहले दिन से ही उन्हें उस Video में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला क्योंकि उनके द्वारा बताए गए रीजंस की वजह से लोग उन्हें अत्यधिक पसंद करने लगे और देखते ही देखते नीतीश राजपूत यूट्यूब की दुनिया के नए बादशाह बन गए आज उनके चैनल पर 90 Videos के साथ लगभग 36 लाख सब्सक्राइब मौजूद है और लोग उनकी Videos का बेसब्री से इंतजार करते हैं |

Nitish Rajput Income : – 

नीतीश राजपूत की अच्छी खासी इनकम है। यह अलग –  अलग तरीखों से महीने के लाखों रुपए कमाते है।  एक रिपोर्ट के अनुसार नीतीश महीने के 10 लाख से ज्यादा कमाते हैं।

 

Nitish Rajput Book (नीतीश राजपूत की बुक ?)

नीतीश राजपूत ने अपने देश और समाज के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने अपनी किताब “द ब्रोकन पिलर आफ डेमोक्रेसी” यानी “लोकतंत्र के टूटे स्तंभ” को लांच किया और इस किताब में बहुत ही विस्तार में बताया गया है कि हमको वोट कैसे और किसको देना चाहिए |

क्योंकि आज के दौर में हम सभी लोग यह तो मानते हैं कि हम वोट अपनी मर्जी से देते हैं परंतु यह गलत है क्योंकि हमें वोट इंफॉर्मेशन के माध्यम से देना चाहिए और आज के टाइम में आम जनता को मिलने वाली इंफॉर्मेशन एक प्रकार से गलत दी जाती और इसी चीज को दूर करने के लिए उन्होंने इस बुक को पब्लिश किया क्योंकि हमें वोट देने के लिए सही इंफॉर्मेशन की आवश्यकता होती है |

नीतीश राजपूत बिजनेसमैन ? ( Nitish Rajput As A Businessman )

नीतीश राजपूत अभी एक यूट्यूबर के साथ-साथ बहुत अच्छे बिजनेसमैन भी हैं और अभी भी यूनाइटेड स्टेट बेस्ट based MNC में एक बिजनेस हेड कोच के रूप में काम कर रहे हैं |

इसके अलावा उनकी अपनी खुद की एक कंपनी भी है जिसका नाम “विनेगर इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड” है उस कंपनी को उनकी पत्नी वर्षा राजपूत संभालती हैं |क्योंकि वह खुद कहते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा टाइम सोशल मीडिया के तौर पर एक्टिव रहना पड़ता है ।

Nitish Rajput Social Media Link ?

Nitish Rajput  You Tube Click Here
Nitish Rajput  Facebook Click Here
Nitish Rajput  Twitter Click Here
Nitish Rajput  Instagram Click Here
Nitish Rajput  Social Media Handle

तो दोस्तों ये थी Nitish Rajput की विस्तार मे जानकारी अगर इसके अलावा कुछ हमे उनके बारे मे पता चलता है तो समय समय पर हम अपने ब्लॉग के माध्यम से अपडेट कर दिया जाएगा |

धन्यवाद !

Leave a comment