13,499 रुपये में launch होगा Samsung फोन, फ़ीचर जाने कर हो जाओगे हैरान । Samsung M15 and M55 

Samsung M15 and M55 : –  साउथ कोरियन  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung भारत मे अपने दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy M15 and Galaxy M55 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया और ओफ्फिसिल वेबसाइट पर दी है।

Samsung M15 and M55 Launch Date in India :- 

Samsung M15 and M55 launch date in India
Samsung M15 and M55 launch date in India

सैमसंग गैलेक्सी M15 ओर M55 मॉडल भारत मे 8 अप्रैल 2024 को लॉन्च होगा।

Samsung M15 and M55 Price in India :-

सैमसंग अपने स्मार्टफोन भारत मे कई सारे वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है। जिसमें सब की कीमत अलग – अलग है।

Samsung Galaxy M15 Price in India :-

सैमसंग गैलेक्सी M15 के 4GB रैम ओर 128GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 13,499 रुपये है। वही बात कर इसके दूसरे मॉडल की तो 6GB रैम ओर 128GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 14,999 रुपये है।

Galaxy M15
4GB+128GB 💰 ₹13,499
6GB+128GB 💰 ₹14,999

Samsung Galaxy M55 Price in India :-

सैमसंग गैलेक्सी M55 को तीन मॉडल में लॉन्च करेगी।  8GB रैम ओर 128GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 26,999 रुपये है। वही बात कर इसके दूसरे मॉडल की तो 8GB रैम ओर 256GB मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 29,999 रुपये है। ओर अन्तिम मॉडल 12Gb रैम ओर 256Gb मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है।

Galaxy M55
8GB+128GB 💰 ₹26,999
8GB+256GB 💰 ₹29,999
12GB+256GB 💰 ₹32,999

यह भी पढ़े :- OnePlus Nord CE 4 : भारत मे launch से पहले जाने इसमें क्या मिलेगा 

Samsung M15 and M55 Specifications :- 

Samsung M15 and M55 Specifications
Samsung M15 and M55 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी के दोनों वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है । जो आप पढ़े ओर देखें सकते हो।

Samsung Galaxy M15 Specifications :-

सैमसंग गैलेक्सी M15 को दो मॉडल में लॉन्च किया है। इस फ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन यह है –

Samsung Galaxy M15 display:-  सैमसंग गैलेक्सी M15 स्मार्टफोन में 90Hz की रिफ़्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले भी मिलेगा। स्मार्टफोन डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 X 2340 और पीक ब्राइटनेस 800 नीट्स है।

Samsung Galaxy M15 Camera :- सैमसंग गैलेक्सी M15 में फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP+8MP+2MP कंपनी ने देने का ऐलान किया है। ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी M15 स्मार्टफोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

• Samsung Galaxy M15 Battery and Charging :- सैमसंग गैलेक्सी M15 स्मार्टफोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy M15 RAM and Storage :-  अभी तक तो कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नही मिली है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह 2 मॉडल में लांच होगा,यह फ़ोन 4GB +128GB और 6GB + 128GB मे लॉन्च होगा।

• Samsung Galaxy M15 Processor:- स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेसिटी 6100 + प्रोसेसर मिलेगा।

Read More :- TVS iQube Specification,Price and feature

 

Samsung Galaxy M55 Specifications :-

सैमसंग गैलेक्सी M55 को तीन मॉडल में लॉन्च किया है। इस फ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन यह है –

• Samsung Galaxy M55 display:-  सैमसंग गैलेक्सी M55 स्मार्टफोन में 120Hz की रिफ़्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले भी मिलेगा। स्मार्टफोन डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 X 2400 और पीक ब्राइटनेस 1000 नीट्स है।

• Samsung Galaxy M55 Camera :- सैमसंग गैलेक्सी M55 में फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP+8MP+2MP कंपनी ने देने का ऐलान किया है। ओर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी M55  स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

• Samsung Galaxy M55 Battery and Charging :- सैमसंग गैलेक्सी M55  स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

• Samsung Galaxy M55 RAM and Storage :–  अभी तक तो कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नही मिली है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह 3 मॉडल में लांच होगा,यह फ़ोन 4GB +128GB और 6GB + 128GB ओर 8GB + 256GB मे लॉन्च होगा।

• Samsung Galaxy M55 Processor:-स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा।

 

Leave a comment