Realme Narzo 70 Pro 5G Launch सिर्फ हाथ दिखाकर फोन कर पाएंगे कंट्रोल, इतनी है कीमत

Narzo 70 Pro 5g: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारत मे अपना नया फोन लॉन्च किया है। नारजो 70 प्रो 5g को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

इस फोन की क्या खासियत है, में आपको आज बताने वाला हूं।

 

Narzo 70 Pro 5g Price in India :- 

Narzo 70 Pro 5g Price in India
Narzo 70 Pro 5g Price in India

नारजो 70 प्रो 5g भारतीय बाजार में धमाकेदार तरीक़े से लॉन्च किया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए और 8GB के साथ 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।

Read More :- Vivo T3 5g: वीवो का धांसू स्मार्टफोन Launch देखें पूरी जानकारी

Narzo 70 Pro 5g Offer in India:- 

स्मार्टफोन आज यानी 19 मार्च को शाम 6 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर सेल्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा। कंपनी ने कस्टमर्स को स्मार्टफोन के साथ रियलमी बड्स T300 फ्री देने का ऑफर दिया है। रियलमी बड्स T300 की मार्केट में कीमत ₹2,299 है।

Read More :- Pushpa 2: Star Cast,Release Date,Trailer, Budge,OTT And Box Office Collection

Narzo 70 Pro 5g Offer in Amazon:- 

आप यह फोन अमज़ॉन से बुक कर सकते हो, नारज़ो 70 प्रो 5g  की अमज़ॉन में प्राइस 21,999 रुपये है,पर अमज़ॉन ओर ऑफर के तहत यह फोन आपको 19,999 रुपये में मिलेगा। अगर आपके पास HDFC ओर ICICI बैंक का Credit Card या Debit Card  है तो आपको 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जायेगा।

Narzo 70 Pro 5g Specifications:-

Narzo 70 Pro 5g Specifications
Narzo 70 Pro 5g Specifications

Narzo 70 Pro 5g Display (डिस्प्ले) : रियलमी के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का अल्ट्रा स्मूद एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है।

Narzo 70 Pro 5g Camera (कैमरा) : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नारजो 70-प्रो 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP का सोनी IMX890 OIS कैमरा जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दी गई है।

Narzo 70 Pro 5g Processor(प्रोसेसर): स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर को के लिए बेहतर माना जाता है।

Narzo 70 Pro 5g Battery (बैटरी): नारजो 70-प्रो 5G में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी कंपनी ने दिया है। इसे 0% से 50% तक महज 19 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।

Narzo 70 Pro 5g Air Gestures Specifications :- 

नारजो 70 प्रो 5g स्मार्टफोन में 1/1.56 इंच डायमेंशन का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन एयर गेस्चर फीचर से लैस है। इसके इस्तेमाल से यूजर फोन को बिना हाथ में लिए या टच किए ऑपरेट कर पाएंगे।

 

 

 

 

 

Leave a comment