Poco C61:  Specifications, Launch Date,Price and Review

Poo C61:  चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का सब ब्रांड पोको(PoCo) 26 मार्च को भारतीय बाजार में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोन की लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ टीजर भी जारी किया था।

आज हमें आपको बतायगे इस फ़ोन की खासियत ओर स्पेसिफिकेशन के बारे में, पोस्ट अच्छा लेगे तो दोस्तो के साथ साझा करें।

Read More:-CarryMinati (Ajay Nagar) Biography In Hindi: Family,Wife & Gf, NetWorth,and Cast

Poco C61, Poco C61 Price in India, Poco C61 Offer in Flipkart, Poco C6 10 Specifications. 

Poco C61 Launch : 

आज यानी 26 मार्च को पोको का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पोको C61  लॉन्च हो गया है। यह फ़ोन आपको फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। पोको का यह बजट स्मार्टफोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए POCO C51 का अपग्रेड मॉडल होगा।

Read More:- Pushpa 2: Star Cast,Release Date,Trailer, Budge,OTT And Box Office Collection

Poco C61 Price in India:- 

पोको C61 स्मार्टफोन को कंपनी दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया है। इस अल्ट्रा बजट फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 8,499 रुपये में लॉन्च किया है।

Poco C61 Flipkart offer :- 

पोको C61 को भारत में आज यानी 26 मार्च को दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल करेगी। फ्लिपकार्ट पर ऑफर की घोषणा नही हुई है।

Poco C61 Specifications:-

Poco C61 Display (डिस्प्ले) : पोको C61 में 1650×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले है। इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है।

Poco C61 Specifications
Poco C61 Specifications

Poco C61 Processor(प्रोसेसर) : फोन में एंट्री लेवल हीलियो G36 चिपसेट लगाया हुआ है।

Poco C61 Storage (स्टोरेज) :स्टोरेज के लिए फोन 4GB और 6GB रैम + 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। स्मार्टफोन में 6GB तक रैम और 6GB तक वर्चुअल रैम मिलेगी, जिससे यूजर 12GB तक मेमोरी का उपयोग कर पाएंगे।

Poco C61 Camera (कैमरा) :

Poco C61 Specifications
Poco C61 Specifications

पोको C61 के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 0.08-मेगापिक्सल का दूसरा लेंस मिलेगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Poco C61 Battery ( बैटरी) : 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी।

Poco C61 Color Option:- 

पोको C61 के टीजर के अनुसार फ़ोन तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा। फोन ब्लैक के साथ ब्लू ओर ग्रीन कलर वेरिएंट में मिलेगा।

 

1 thought on “Poco C61:  Specifications, Launch Date,Price and Review”

Leave a comment