POCO F6 भारत के मार्केट में लॉन्च हाथ के इशारे से चलेगा फ़ोन 

POCO F6 Smartphone:- फ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी के इंडियन सब ब्रांड पोको ने अपना नया स्मार्टफोन F सीरीज लॉन्च किया है। इस सीरीज में F6 ओर F6 प्रो लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में सेल के लिये अवेलेबल है। और भारत मे F सीरीज का एक स्मार्टफोन F6 29 मई से सेल के लिये अवेलेबल है।

तो जानते है आज इसके बारे में बताने वाले है। तो अंत तक पोस्ट को जरूर पढ़ना और पसन्द आये तो दोस्तों के साथ शेयर करना।

पोको F6 को भारत मे एक खास सेंसर AON के साथ पेश किया है। इसे सेंसर से अब आप फोन को अपने होथों के इशारों से ऑपरेट कर सकते है। इसके अलावा,फ़ोन में आपको  स्मार्ट लॉक डिटेक्शन, स्मार्ट AOD और स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Poco F6 Price in India :-

  फ़ोन निर्माता कंपनी ने पोको F सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को तीन – तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। POCO F6 की शुरुआती कीमत लगभग 29,999 रुपये है। ओर POCO F6 Pro की शुरुआती कीमत लगभग 41,999 रुपये है।

Poco F6 Smartphone variant:- 

कंपनी ने अपने दोनों मॉडल को तीन – तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है,जिसकी कीमत  निम्न है –

वेरिएंट कीमत
8GB/256GB ₹ 29,999
12GB/256GB ₹ 31,999
12GB/512GB ₹ 33,999

Poco F6 Pro Smartphone variant:-

कंपनी ने अपने दोनों मॉडल को तीन – तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है,जिसकी कीमत  निम्न है –

वेरिएंट कीमत
12GB/256GB ₹41,537($499)
12GB/512GB ₹45,700($549)
16GB/1TB ₹52,353($629)

यह इसकी अनुमानित कीमत है, क्योंकि यह स्मार्ट फ़ोन अभीभारत मे लॉन्च नही हुआ हैं |

POCO F6 ANO स्मार्ट सेंसिंग :-

पोको F6 के कुछ विशेष स्मार्ट सेंसिंग जिससे इस फोन को दूसरे फोन से अलग बनाता है।

Poco f6
Poco F6

पोको AI एयर जेस्चर(Poco AI Air Gesture):- इससे आप स्क्रीन को बिना टच कर आप अपने हाथ के इशारों से कट्रोल कर सकते है।

स्मार्ट लॉक डिटेक्शन(Smart Lock Detection):- इससे अगर यूजर फ़ोन के आस – पास उपस्थित नही होता है,तो यह अपने स्मार्ट लॉक डिटेक्शन से फ़ोन को लॉक कर देगा। यह यूजर की गतिविधियों पर नजर रखता है।

स्मार्ट AOD(Smart AOD):- यूजर के चहरे को पहचाने के लिये इसमें AOD कैमरा रहता है। यूजर के सामने आते ही स्क्रीन चालू हो जाती हैं।

स्मार्ट रोटेटिंग स्क्रीन(Smart Rotating Screen):- इसमें यूजर की उपस्थिति देखेकर अपनी स्क्रीन रोटेशन को एडजेस्ट कर देता हैं।

POCO F6 Specifications(पोको F6 : स्पेसिफिकेशंस) :- 

अब हम आपको बताने वाले है फोन कि कुछ स्पेसिफिकेशंस जो आप नीचे देखे सकते हो।

POCO F6 Specifications
POCO F6 Specifications

Display (डिस्प्ले) -:  कंपनी के अनुसार पोको F6 में 1.5k फिक्सल रिजोल्यूशन वाली 6.67 इंच अलोमड डिस्प्ले दी गई है। ये 2400 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ सपोर्ट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM तकनीक से लैस है और 120Hz रिफ्रेश रेट से काम करती है।

Camera (कैमरा)-: इसमें फ़ोटो ओर विडियोग्रापि के लिये डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा लगा है।

Processor(प्रोसेसर)-: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट लगा है। यह 4nm प्रोसेसर 3Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 GPU जोड़ा गया है। इसके अलावा फोन में 4800mm² पोको आइसलूप सिस्टम भी है। 

Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) : स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 पर बेस्ड और हाइपर ओएस दिया गया है, जिसके साथ 3 सॉफ्टवेयर और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।

Battery (बैटरी) : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 90W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Storage (स्टोरज) :- मेमोरी के लिये फोन में 12GB तक RAM ओर 513GB तक का इटरनल सपोर्ट मिले रहा है।

Other Connectivity Features( अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स) : मोबाइल में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 15 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

Read More:-Mahindra Bolero Neo Plus Price and Feature

Poco F6 Pro Specifications(स्पेसिफिकेशंस) :-

Display (डिस्प्ले) -:  कंपनी के अनुसार पोको F6 में 2.0k फिक्सल रिजोल्यूशन वाली 6.67 इंच का WQHD + फ्लो अलोमड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4000 निट्स का पिक ब्राइटनेस है। ओर इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट से काम करती है।

Processor(प्रोसेसर) :- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा है। यह 4nm प्रोसेसर 3.19Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

Storage (स्टोरज) :- मेमोरी के लिये फोन में 16GB तक RAM ओर 1TB तक का इटरनल सपोर्ट मिले रहा है।

Camera (कैमरा) :- इसमें फ़ोटो ओर विडियोग्रापि के लिये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS तकनीक वाला 50MP का 50MP का प्राइमरी लेंस, 2MP मैक्रो और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में ऑब्जेक्ट इरेजर जैसे कई AI फीचर्स के ऑप्शन मिलेंगे।

Battery (बैटरी):-  पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 120W का  चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम) : स्मार्टफोन में एंड्राइड 14 पर बेस्ड और हाइपर ओएस दिया गया है।

Other Connectivity Features( अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स) : मोबाइल में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 15 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

Leave a comment