Realme Narzo N65 स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च, जाने इसकी खूबियां

Realme Narzo N65-  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारत मे अपना नया स्मार्टफोन रियलमी नारज़ो N65 लॉन्च किया है। जो 6,300 मीडियाटेक डायमेसिटी चिफसेट वाला भारत ही नही दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

कंपनी के अनुसार इस फ़ोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी ओर IP54 वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ रैन वाटर स्मार्टफोन फीचर्स भी मिलता है।

Realme Natzo N65 Price In India:-

कंपनी ने यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट वाले स्मार्टफोन कीमत 11,499 रुपये है, वही 6Gb रैम वाले वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन के वेरिएंट 128Gb स्टोरज को सपोर्ट करते है।

Realme Narzo N65 Discount Offer:-

कंपनी के ओफ्फिसलि सेटमेंट कर अनुसार यह स्मार्टफोन 2 कलर ओप्शन डीप ग्रीन ओर एम्बर गोल्ड के साथ 31 मई को ई-कॉमर्स साइट अमज़ॉन पर अपनी ओफ्फिसलि वेबसाइट पर  बिक्री के लिये अवेलबल होगा। बैंक ऑफ़र में दोनों स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Read More:- POCO F6 भारत के मार्केट में लॉन्च हाथ के इशारे से चलेगा फ़ोन

Realme Narzo N65 Specifications (स्पेसिफिकेशंस):-

हम में आपको बताना वाला हु रियलमी नारज़ो N65 स्मार्टफोन के स्पेक्टिफिकेशन के बारे में विस्तार से बातें करते है।

Realme Narzo N65 Display (डिस्प्ले) :- रियलमी नारज़ो N65 स्मार्टफोन में 720X1604 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाला 6.67 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 120Hz की रिफ़्रेश रेट पर काम करती है। इसकी पिक ब्राइटनेस 625 निट्स है, जिससे इसको धूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Realme Narzo N65
Realme Narzo N65

Realme Narzo N65 Processor(प्रोसेसर):- कंपनी का दावा है कि इसमें 6,300 मीडियाटेक डायमेसिटी चिफसेट दिया गया है, जो कि भारत ही नही दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। यह 6 नैना मीटर पर बना मोबाइल चिफसेट है, जो 2.GHz तक कि क्लोक स्पीड तक रन कर सकता है।

Realme Narzo N65 Operating System(ऑपरेटिंग सिस्टम) :- इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड डिवाइस 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ओर रियलमी UI 5.0 इंटरफेस के साथ मिलकर काम करता है। इसमें 2 साल सिस्टम अपडेट ओर 3 साल का सिक्योरटी अपडेट मिलता है।

Realme Narzo N65 RAM and Storage (मेमोरी) :- यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है, 4Gb ओर 6Gb साथ मे 128Gb का आंतरिक मेमोरी मिलती है।  कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 6GB की डायनामिक रैम भी मिलती है,जो की इसके 4Gb ओर 6Gb रैम के साथ मिलकर फोन को ओर ताकत देती है।

Realme Narzo N65 Camera (कैमरा):- फ़ोन में कंपनी ने वीडियो और फ़ोटो के लिये बैक साइड में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। इसके बैक साइड में AI तकनीक वाला 50Mp का कैमरा दिया गया है। वही फ्रंट कैमरा विडियो कॉल ओर सेल्फी के लिये 8Mp का कैमरा मिलता है।

Realme Narzo N65 Battery (बैटरी):- रियलमी नारज़ो N65 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी को सपोर्ट करता हैं। ओर बैटरी चार्ज करने के लिये 15W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। स्मार्टफोन में USB – C टाइप सपोर्ट मिलता हैं।

Realme Narzo N65 specific feature:-  फोन में IP54 वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ रैन वाटर स्मार्टफोन फीचर्स भी मिलता है। IP54 रेटिंग इस धूल और पानी से इसको सुरक्षित रखेगा।

Leave a comment