Tata New Full Electric Suv Punch ev – सबसे सस्ती इस महीने लॉच होगी

टाटा मोटर्स(Tata Motors)  अगले महीने जनवरी के आखिर पखवाड़े में पंच ईवी ( Punch Ev) लॉच कर सकती हैं । बड़े न्यूज़ चैनल ने यह जानकारी दी है। हालांकि अभी तक टाटा मोटर्स(Tata motors) की तरफ से कोई ओफ्फिसलि जानकारी नहीं दी है ।

Tata New Full Electric Suv Punch ev
Tata New Full Electric Suv Punch ev

रिपोर्ट के अनुसार पंच ईवी अभी तक देश की सबसे सस्ती एलेक्ट्रिक कार हो सकती है ।

यह सिट्रोएन eC3 को टक्कर देगी, जिसकी कीमत ₹11.61 लाख से शुरू होकर ₹12.79 लाख तक जाती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम  की हैं।

टाटा पंच EV में मिल सकती है 350 किलोमीटर की रेंज टाटा पंच EV के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी कोई भी जानकारी अवेलेबल नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसमें 24kWh से बड़ी बैटरी दे सकती है। फुल चार्ज होने पर पंच EV की बैटरी 350 किलोमीटर का रेंज दे सकती है।

ICE पंच के मुकाबले EV में मिल सकते हैं ज्यादा फीचर्स

Tata New Full Electric Suv Punch ev
Tata New Full Electric Suv Punch ev

न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट की माने तो कंपनी ICE पंच के मुकाबले पंच EV में ज्यादा फीचर्स दे सकती है, जिसमें LED हेडलाइट्स, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पोक स्टीयरिंग व्हील सहित अन्य शामिल हो सकते हैं।

Leave a comment