Toyota ने अपनी 11.2 लाख गाड़ियां वापस बुलाई

कार मकेर कंपनी टोयोटा(Toyota) ने एक प्रेस रिलीज करके बताया कि उसने दुनियाभर से अपनी 11. 2 लाख तकनीकी खराबी के कारण गाड़ियां वापस बुलाई है । इसमे से लगभग 10 लाख गाड़ियां अमेरिका में चलने वाली है ।

Toyoto : अधिकारी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 2020 ओर 2022 के बीचे बने टोयोटो ओर लेक्सस के मॉडल शामिल है ।  इनमें एवलॉन, कैमरी, कोरोला, RAV4, लेक्सस ES250, ES300H, ES350, RX350 हाईलैंडर और सिएना हाइब्रिड शामिल हैं।

Reason for Recall: रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को एयर बैग सेंसर में मिला डिफेक्ट।

टोयोटा की ओर से रिकॉल की गई इन गाड़ियों के फ्रंट पैसेंजर सीटों में लगे ऑक्यूपेंट क्लासिफिकेशन सिस्टम (OCS) सेंसर से डिफेक्ट बताया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, सेंसर में शॉर्ट सर्किट के कारण एयर बैग एक्सीडेंट की स्थिति में खुल नहीं पाएंगे।

इस अलावा सेंसर सीट पर बैठे व्यक्ति का वेट निर्धारित करने में असमर्थ हो सकता है और इससे आवश्यकता पड़ने पर एयरबैग नहीं खुलेगा। सेंसर यह भी सुनिश्चित करता है कि यदि फ्रंट सीट पर कोई छोटा बच्चा बैठा हो तो एयरबैग न खुलें। 

 Information for Recall :-  रिकॉल की गईं गाड़ियों में डीलर OCS सेंसर की जाँच करगें। अगर कुछ गड़बड़ पायी जाती है , तो कंपनी मालिक से बिना शुल्क के तैयार करेगी। 

कंपनी फरवरी से  रिकॉल का प्लान बना रही हैं। मालिको को सूचित किया जा रहा है।

 

 

 

Leave a comment