TVS iQube Specification,Price and feature

TVS iQube :- बाज़ार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें सबसे ज्यादा  इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आज हम  बाते करने वाले है टीवीएस आइक्यूब की जो कि भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जो 100 KM का जबरदस्त रेंज देने वाली स्कूटी है।

आज हम इसकी ही बाते करने वाले है।फ़ीचर, कीमत ओर बहुत कुछ, पोस्ट अच्छी लेंगे तो दोस्तों के साथ साझा करें।

TVs iQube Price in India :-

TVs iQube Price in India
TVs iQube Price in India

टीवीएस आइक्यूब को टीवीएस ने भारत में काफी अच्छी कीमत पर लॉन्च किया है। TVS ने भारत मे टीवीएस आइक्यूब को 2 वेरिएंट ओर बेहतर कलर में लॉन्च किया है।  टीवीएस आइक्यूब के पहले वेरिएंट की कीमत 1,42,654 लाख रुपया हैं, और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,48,370 लाख रुपया हैं ।

यह भी पढ़े :- OnePlus Nord CE 4 : भारत मे launch से पहले जाने इसमें क्या मिलेगा 

TVs iQube Specification and Feature :-

Tvs ने टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पेसिफिकेशन ओर फ़ीचर की काफी लंबी लिस्ट दी है,जो कि यह है – ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, एक्सटर्नल स्पीकर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, नंबर प्लेट लैंप, पार्किंग असिस्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस, क्रैश एंड फॉल अलर्ट, जीएसएण कनेक्टिविटी, पार्किंग ब्रेकर लीवर, दो राइडिंग मोड, हजार्ड लैंप, कलस्टर थीम्स, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस, लो बैटरी इंडिकेटर, और डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

TVs iQube Top Speed and Riding Range :- 

TVs कंपनी का दावा है कि आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 78 Km है। ओर एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 100km तक चल सकती है।

यह भी पढ़े : Hero Pleasure Plus Xtec :हीरो ने launch किया नया स्कूटर, 80 हजार में घर पर आयेगी

TVs iQube Battery :- 

TVs iQube Battery
TVs iQube Battery

TVs कंपनी के अनुसार इसमें 3.04Kwh की लिथियम बैटरी का उपयोग किया गया है। स्कूटर की बैटरी 5 घटे में चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज के बाद लगभग 100Km का सफर तय कर सकती है।

TVs iQube Battery and Moter Warranty:- 

TVs कंपनी के ओफ्फिसिल वेबसाइट के अनुसार आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर ओर बैटरी की 3 – 3 वर्ष की वारंटी होती है।

 

TVs iQube Brakes, Wheels & Suspension:-

TVs कंपनी अपने कस्टमर्स की सुरक्षा का काफ़ी ध्यान रखती है। कंपनी ने आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन इस स्कूटी में दिए जाते हैं. और बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक किसी और पीछे के पहिए पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है।

 

Leave a comment