Oppo Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G भारत में लॉन्च जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G:- स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने भारत मे अपने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Oppo Reno 11 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 31,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन की बिक्री 25 जनवरी से शुरू होगी।

Oppo Reno 11 Pro 5G और Reno 11 5G शुक्रवार को भारत में लॉन्च किए गए। नया फ्लैगशिप लाइनअप Android-14 आधारित ColorOS 14 पर चलता है और इसमें 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले है। ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G मीडियाटेक Dimensity 8200 SoC पर काम करता है, जबकि ओप्पो रेनो 11 5G Dimensity 7050 SoC से लैस है। इनमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इन दोनों में कंपनी का इन-हाउस हाइपरटोन इमेज इंजन है।

Oppo Reno 11 Pro 5G, Oppo Reno 11 5G Price in India, Availability:-

Oppo Reno 11 Pro 5G और Reno 11 5G शुक्रवार को भारत में लॉन्च किए गए।
Oppo Reno 11 Pro 5G के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की भारत में कीमत 39,999 रुपये है। यह पर्ल व्हाइट और रॉक ग्रे शेड्स में आता है और 18 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, Oppo Reno 11 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 31,999 रुपये है। इसकी बिक्री 25 जनवरी से रॉक ग्रे और वेव ग्रीन कलर में शुरू होगी।

Oppo Reno 11 5g

Oppo Reno 11 5G सीरीज कंपनी के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। SBI, ICICI, One Card, IDFC First बैंक और Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड और EMI का उपयोग करके खरीदारी करने पर 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार UPI के जरिए पेमेंट करने वाले ग्राहक Oppo Reno 11 Pro 5G की खरीद पर 7.5 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

Oppo Reno 11 Pro 5G, Oppo Reno 11 5G  Specifications:-

Oppo Reno 11 5g

• प्रोसेसरः Reno 11 5G में कंपनी ने मीडियाटेक का Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया है, जबकि Reno 11 Pro 5G में Dimensity 8200 चिपसेट है। ये दोनों कलर OS14 पर रन करेंगे। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए भी बेहतर माना जाता है।

• डिस्प्लेः ओप्पो रेनो 11 5G सीरीज के  दोनों ही स्‍मार्टफोन्‍स में 6.7 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले में FHD+ रेजॉलूशन मिलता है, जो 1080 x 2412 पिक्‍सल है। यह डिस्‍प्‍ले 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इनमें HDR10+ सपोर्ट भी शामिल है। अपर सेक्शन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कट-आउट दिया गया है।

• मेन कैमराः  फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दोनों  स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। Reno 11 Pro का सेल्‍फी कैमरा ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। रियर में एक ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें एक 50-मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा शामिल है, जो ऑप्‍ट‍िकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड लेंस और 32-मेगापिक्‍सल का टेलीफोटो कैमरा है।

• बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए कंपनी ने ओप्पो रेनो 11 5G में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दे रही है। जबकि, ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी है।

Oppo Reno 11 Pro 5G vs Oppo Reno 11 5G :- 

Oppo Reno 11 Pro 5G and  Oppo Reno 11 5G difference नीचे लिखा हुवा है। आप देख सकते है। दोनों में से आप के अच्छा रहेगा।

Oppo reno 11 5g
Oppo Reno 11 5g vs oppo Reno 11 Pro 5g

 

 

 

Read More :-👉

👉Amazon Great Republic Day Sale 2024 : – में स्मार्टफोन, लैपटॉप पर जबरदस्त छूट, 14 जनवरी से शुरू होगी सेल, जानें सबकुछ

👉Munawar Faruqui income:- Youtube वीडियोस बनाकर जानिए कितना कमाते हैं ये ?

👉Motorola G54 5G New Year Offer: 6000 mAh  बैटरी वाले इस फोन, पर शानदार ऑफर! खरीदें बस इतने कीमत में

👉Poco X6 सीरीज, धमाकेदार फ़ोन इतने में मिलेगा आपको , 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ ।

👉 “कच्चा बादाम” वाली दीदी की Income जानकर हो जायँगे हैरान। Anjali Arora Income

👉Sofia Ansari Income :- इतना पैसे कमाती है यह रील्स स्टार, होश उड़ जायँगे

👉Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की नई मूवी का सामने आया लुक, इस दिन रिलीज होंगी 

👉Triumph Daytona 660 :- प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक 9 जनवरी को होंगी लॉन्च

Leave a comment