Triumph Daytona 660 :- प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक 9 जनवरी को होंगी लॉन्च

Triumph मोटरसाइकिल ने Triumph Daytona 660  स्पोर्ट्स  बाइक का टीजर जारी किया है। कंपनी भारत सहित ग्लोबल मार्केट में इस 9 जनवरी को लॉन्च करेगी।

प्रीमियम बाइक बनाने वाले ब्रिटिश ब्रांड Triumph ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(Twitter) पर अपने ऑफिशियल हैंडल पर इसकी जानकारी शेयर की है। भारतीय समय अनुसार 9 जनवरी को  लॉन्चिंग इवेंट शाम 5:30 बजे होगा।

Triumph Daytona 660 

Triumph Daytona 660 बाइक को भारत में करीब 11 – 12  लाख रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने पर डेटोना 660 का मुकाबला यामाहा R7, कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650)और होंडा CBR 650R जैसी अन्य बाइकों से होगा।

Triumph Daytona 660 Performance:-

कंपनी ने बाइक के स्पेसिफिकेशन बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर 660 मोनीकर दिखाया गया है।कॉस्ट को कम करने के लिए  हम उम्मीद कर सकते हैं कि ऑल न्यू मॉडल में टाइगर स्पोर्ट 660 और ट्राइडेंट 660 में मिलने वाला इंजन दिया जाएगा।

660cc ट्रायम्फ इंजन की बात करें तो यह एक तीन-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड यूनिट है, जो 81 hp की पावर और 64 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। बाइक में 2 राइडिंग मोड- रेन और रोड के साथ 2-तरफा क्विकशिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जा सकता है। हालांकि, ऐसी संभावना है कि ट्रायम्फ अपनी विशेषताओं के अनुरूप डेटोना 660 के लिए इंजन को फिर से ट्यून कर सकता है।

Triumph Daytona 660 Features:-

अपकमिंग ट्रायम्फ डेटोना 660 कंपनी की तरफ से लांच किए जाने वाले इस स्पोर्ट बाइक में फ्रंट में  फ्रंट फ्रॉक्स सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन का उपयोग किया। साथ ही इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील का उपयोग किया गया है। जिसमें आगे और पीछे दोनों तरफ एब्स के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं। वहीं इस स्पोर्ट बाइक के सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें रियल में मोनोशोक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है। उबड़ खाबड़ रास्ते पर रीडिंग करने के लिए 17 इंच के एलॉय व्हील काफी ज्यादा पावरफुल और कंफर्टेबल माने जाते हैं।

Read More :-👉

अंतरिक्ष में कहां से आ रही हैं रहस्यमय ‘रोशनी’, इसरो(ISRO) का यह मिशन(XPoSat) खोलेगा राज ?

👉Redmi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन A3 भारत में जल्द होगा लॉन्च

👉Motorola G54 5G New Year Offer: 6000 mAh  बैटरी वाले इस फोन, पर शानदार ऑफर! खरीदें बस इतने कीमत में

👉Poco X6 सीरीज, धमाकेदार फ़ोन इतने में मिलेगा आपको , 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ ।

👉 “कच्चा बादाम” वाली दीदी की Income जानकर हो जायँगे हैरान। Anjali Arora Income

👉Sofia Ansari Income :- इतना पैसे कमाती है यह रील्स स्टार, होश उड़ जायँगे

👉Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की नई मूवी का सामने आया लुक, इस दिन रिलीज होंगी 

Leave a comment